हल्द्वानी :::- एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए तस्करों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल और प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
इस दौरान गोला बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 140 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की शाहरुख उर्फ बीड़ी (27) निवासी मोहम्मदी मस्जिद, बनभूलपुरा के रूप में हुई है।
मामले में थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगवीर सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, अरुण राठौड़, संतोष बिष्ट (SOG) रहे।

