हल्द्वानी:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद  पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस ने एक युवक को 7.79 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 अक्टूबर 2025 को थाना क्षेत्र में कानून-शांति व्यवस्था एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान नगर निगम इंटर कॉलेज से पहले खंडहर के पास माला काठगोदाम से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद फईम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी इंदिरा कॉलोनी, थाना काठगोदाम के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7.79 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी टीम में—
उप निरीक्षक दिलीप कुमार,
उप निरीक्षक नीतू सिंह
एवं कांस्टेबल भानु प्रताप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed