हल्द्वानी:::-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने हल्द्वानी नैनीताल रोड एमबीपीजी कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 2.020 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई  मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को नशे की चेन तोड़ने और तस्करों की धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।

एसपी नगर प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी नारायण दत्त परगाई (57 वर्ष), निवासी ग्राम कुकना, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी वर्ष 2021 में चरस तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और लगभग ढाई वर्ष तक कारावास में रहा।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस देवीधुरा (जिला चंपावत) से लेकर हल्द्वानी में बेचने के लिए आया था। आरोपी के खिलाफ थाना हल्द्वानी में  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बरामदगी:

कुल 2.020 किलो चरस


पुलिस टीम रोहताश सागर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक,अशोक जोशी, अपर उपनिरीक्षक,रणवीर सिंह, आरक्षी,एसटीएफ/एएनटीएफ रुद्रपुर कुमाऊं परिक्षेत्र टीम,विपिन जोशी, उपनिरीक्षक,जगवीर शरण, अपर उपनिरीक्षक,इरशाद अहमद, आरक्षी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed