हल्द्वानी:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुदीप कुमार पुत्र राधे श्याम, निवासी 16 क्वार्टर टनकपुर रोड राजपुरा हल्द्वानी (उम्र 27 वर्ष) को 10.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम उपनिरीक्षक जगवीर सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद यासीन,कांस्टेबल लक्ष्मण राम रहें।


🙏🙏💐💐