हल्द्वानी :::-  बुधवार को अपराह्न 01:30 पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को डीसीआर से प्राप्त सूचना के अनुसार भीमताल-हल्द्वानी मोटरमार्ग में आमडाली के समीप 01 रोड़वेज बस संख्या यूके07 पीए 2822 पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी के सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई।
प्रथम दृष्टया वाहन चालक द्वारा अन्य वाहन को पास देने के दौरान वाहन अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना होना ज्ञात हुआ है। परिचालन केन्द्र द्वारा राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों, एसडीआरएफ टीम प्रभारी, राजभवन एवं खैरना एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को घटना के बारे में अवगत कराते हुए राहत व बचाव दलों एवं चिकित्सकीय टीमों व एम्बुलेस को घटना पर रवाना होने के लिए सूचित किया गया। स्थल पर थाना पुलिस-भीमताल, भवाली, काठगोदाम से पुलिस बल, प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम, फायर नियंत्रण विभाग-नैनीताल, भीमताल व हल्द्वानी एवं एसडीआरएफ की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घटना स्थल पर 04, 108 एम्बुलेंस एवं 15-16 निजी एम्बुलेन्सों को हल्द्वानी से एवं 01 एम्बुलेन्स सीएचसी भीमताल मय मैडिकल टीम के साथ रवाना किया गया।


प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त रोड़वेज बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी बस में कुल 29 यात्री सवार थे। उक्त दुर्घटना में दुर्घटनास्थल पर ही 04 व्यक्तियों की मृत्यु होने एवं 24 गम्भीर घायलों को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीएचसी भीमताल के 05 चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरान्त एम्बुलेन्स के माध्यम से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल एवं 01 गम्भीर घायल को कृष्णा चिकित्सालय में एडमिट किया गया है। मृतकों में 01 बच्चा उम्र 12 वर्ष लगभाग, एक महिला उम्र 40-45 वर्ष, तथा 02 पुरुष उम्र क्रमशः 45 एवं 60 वर्ष लगभग है। सीएचसी भीमताल में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में घायलों को उपचारित एवं रेफर किया गया।  अत्यधिक गम्भीर घायलों को उपचारित करने के लिए एम्स ऋषिकेश से ट्रामा विशेषज्ञों की 02 सदस्यीय टीम हल्द्वानी पहुंच रही है। सीएचसी भीमताल में मृतकों के शव-परीक्षण (Post-mortem) की कार्यवाही की जा रही है। समस्त प्रशासन, पुलिस व सीनीय लोगों के समंकित प्रयास से अपरान्ह 03:00 बजे तक रेस्क्यू के कार्य पूर्ण कर लिये गये।

प्रशासन के निर्देशों पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज द्वारा सीलीय निरीक्षण कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा वाहन दुर्घटना में मृतकों / घायलों को नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed