हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 6 अगस्त को शांति व्यवस्था और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया।
पहले मामले में पुलिस ने शाहरूख उर्फ चेटा मलिक को 11.66 ग्राम स्मैक के साथ गोला पार्किंग, हसीन की झोपड़ी के पास से गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरे मामले में फईम उर्फ बब्लू को 16.02 ग्राम स्मैक के साथ सज्जाद की झोपड़ी के पास से पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में की गई, जिसमें दो अलग-अलग पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया।
