हल्द्वानी /नैनीताल ::::- एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा तस्करों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को लालकुआं के इमलीघाट क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे 02 तस्करों को 140 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कच्ची शराब को सरहदीय जनपद से लालकुआं समेत जनपद नैनीताल के तराई क्षेत्र में तस्करी करने के लिए लाए थे। अभियुक्तों के कब्जे से 04 अलग अलग ट्यूबों में 70–70 लीटर कुल 140 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- बलवीर सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी धोरादम थाना किच्छा उधम सिंह नगर।

2–बलदेव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी धोरा डाम थाना किच्छा उधम सिंह नगर।

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी बिन्दूखत्ता)।
2-आरक्षी दयाल नाथ।
3-आरक्षी अशोक कम्बोज।
4- आरक्षी वीरेंद्र रौतेला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed