हल्द्वानी:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा,   द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से एवं होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी के दिशा निर्देशन,  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण प्रभारी एसओजी  संजीत राठौड़ के नेतृत्व में  पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान  हीरो एचएफ डीलक्स यूके 18आर -1301 को रोककर चैक किए जाने पर बाइक में सवार 02 युवकों के कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
   इस दौरान अभियुक्त अफीम अनुराग कश्यप नाम के व्यक्ति जो कि ढकिया उधमसिंह नगर का रहने वाला है से लेकर आए हैं, तथा अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी के युवाओं को बेचने की फिराक में थे इससे पहले गिरफ्तार हो गए। इस संबंध में भी जांच जारी है।
    उक्त दोनों अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में  एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी

– अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर

– बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर

बरामदगी- कुल 445 ग्राम अफीम

पुलिस टीम
उ.नि. संजीत राठौर एसओजी प्रभारी
उ.नि. दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंडी
अपर उ.नि. मानसिंह
हे.का. ललित श्रीवास्तव SOG
का. संतोष बिष्ट SOG
का.प्रकाश बड़ाल हल्द्वानी कोतवाली।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *