हल्द्वानी :::- वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार को चैकिंग के दौरान वाहन संख्याक यूके18बी8601 (EON कार) को चैक किया गया। वाहन की तलाशी के दौरान कार के अंदर इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की की 15 पेटियां (कुल 180 बोतलें) तथा ₹73,800 नगदी बरामद हुए।
पुलिस टीम ने मौके से 02 अभियुक्तों प्रियांकुल पुत्र प्रभाकर सिंह निवासी ग्राम गढ़ी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश,मनीष विष्ट पुत्र इन्द्र सिंह विष्ट निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती, रामनगर, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली रामनगर पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस दौरान उ0नि0 मनोज नयाल,हे0का.तालिब हुसैन
, का.शुभम कुमार, हे.का. राकेश जोशी, का. पुखराज यादव,का.महबूब आलम रहें।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर
हल्द्वानी :15 पेटी अवैध शराब के साथ ₹73,800 नगदी बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार
