रुद्रपुर:::- जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में टीम ने गदरपुर के मोतीपुर गांव से तस्करी कर हरियाणा से ट्रैक्टर ट्राली में उत्तराखंड लाई जा रही 7 लाख रुपए की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ बरामद की है। मौके से ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया। ट्रैक्टर में लदी हरियाणा मार्का की 100 पेटी अंग्रेजी शराब को आबकारी विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया।
जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के मुताबिक देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गदरपुर के मोतीपुर गांव से बड़ी मात्र में हरियाणा मार्का शराब से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली निकलेगी। जिसके आधार पर आबकारी विभाग के दल और आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक विशेष टीम ने घेराबंदी की और ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने की पराली के नीचे छिपकर ले जाई जा रही हरियाणा मार्का की 7 लाख रुपए के बाजार मूल्य की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया।
फिलहाल आबकारी विभाग इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि बरामद ट्रैक्टर-ट्राली किस व्यत्ति के नाम दर्ज है।
वहीं बागेश्वर जनपद में उप चुनाव के मद्देनजर
आभकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता।
पकड़ी 202 पेटी अवैध शराब ।एक अंडर कंस्ट्रक्शन मकान से बरामद की गई है
जिसकी कीमत 12लाख आंकी गयी है
आबकारी टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी जिस पर बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई ,वहीं आबकारी टीम के द्वारा अग्रिम कार्यवाही जारी है।