नैनीताल:::- ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों लक्ष्य अधिकारी, सागर सिंह अधिकारी, कनिका, तानिया, रिया व दीपिका ने जीता गोल्ड मेडल, कामाक्षी रावत, देशना मिश्रा, विशाखा राजूपत व मानस ने सिल्वर मेडल जीता तथा परी ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में बेस्ट फाइटर का खिताब सागर सिंह अधिकारी ने शानदार प्रदर्शन कर अपने नाम किया। सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए क्लब के मुख्य कोच विनोद कुमार ने सभी खिलाड़ियों व टीम की नेतृत्व कर रही कोच भूमिका को बधाई व शुभकामनाएं दी।
क्लब के शानदार प्रदर्शन पर क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता विश्वकेतु वैद्य , सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, जगदीश बवाड़ी, सौरव रावत,गज़ाला कमाल, मीनू बुदलाकोटी, लक्ष्मी अधिकारी, राकेश आर्या, अधिवक्ता नवीन जोशी, विनय साह , आशा ,सिद्धार्थ सिंह, चंदन व खेल प्रेमियों ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच , खिलाड़ियों व टीम के सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर
नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के रामनगर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन,जीते 11 पदक व बेस्ट फाइटर ऑफ द टूर्नामेंट

