द्वाराहाट /अल्मोड़ा :::- ग्राम सभा मासर,अल्मोडा के पंचायत भवन में लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को कार्यकारी संस्था सुधि फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के द्वारा संचालित कार्यक्रम प्राकृतिक खेती में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सुधि फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. हंसा दत्त भट्ट के द्वारा नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक विनोद बिष्ट व जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गिरीश चंद्र पंत जिला अल्मोडा द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम ग्राम प्रधान हेमा देवी के अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी महिलाओं का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में सुधि संस्था के प्रशिक्षक मनोज जोशी के द्वारा कार्यक्रम की अनुसूची के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्राकृतिक खेती के बारे में महिला ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उन्होंने महिलाओं की आजीविका में वृद्धि के लिए नए-नए उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि घर पर ही महिलाएं बहुत कुछ कर सकती हैं। उन्होंने सरकार के माध्यम से महिलाओं की सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम दौरान ग्रामीण समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।