भत्रोंजखान/ रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान नशा मुक्ति प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमैय्या द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला हस्ताक्षर अभियान से जुड़े निदेशक पूर्व आईएएस अधिकारी बीपी पांडे , डीएम वंदना सिंह व उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के प्रशिक्षार्थी : नशे को बताया एक गंभीर चुनौती
राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान को नशा मुक्ति प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमैय्या द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान की मानव श्रृंखला में अबकी बार उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी को जोड़ा गया ।
हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का श्रेय पूर्व निदेशक आईएएस बीपी पांडे को दिया जाता है जिन्होंने न केवल इस नशे उन्मूलन का समर्थन दिया बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसके पदार्पण को एक गंभीर चुनौती बताया। इसी हस्ताक्षर अभियान से डीएम वंदना सिंह भी जुड़ी । इसी क्रम में आकदमी के इंजीनियर प्रशिक्षार्थियों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए शासकीय स्तर पर क्रियान्वित नशामुक्त देवभूमि मुहिम का स्वागत किया ।
इस दौरान श्रेय गोयल, देवकी नंदन, , पान सिंह, शिखा सुमन, मनोज सिंह असवाल, प्रशांत वर्मा , रवि लोशाली, रमेश कुमार राठी , अनुप्रिया, समेत दो दर्जन विभिन्न विभागों में कार्यरत इंजीनियर प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया ।