देहरादून /नैनीताल :::- उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा 19 दिसम्बर को चतुर्थ महिला वैज्ञानिक कॉनक्लेव-2024 का आयोजन देहरादून स्थित आईआरडीटी सभागार में किया गया। इसमें PRS-NSNT सेंटर, रसायन विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्रा तनुजा आर्या को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और निदेशक यूसर्क प्रो. अनिता रावत द्वारा “यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस आवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के तहत तनुजा आर्या को ₹11,000 की नकद राशि, शॉल, प्रमाण पत्र, और एक भव्य ट्रॉफी दी गई। तनुजा आर्या,  कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध निर्देशक प्रोफेसर नंद गोपाल साहू के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रही है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शोध निर्देशक प्रो. नंद गोपाल साहू को दिया है। इसके अलावा, तनुजा ने अपने माता-पिता के सहयोग और समर्थन को भी अपनी उपलब्धि का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उनके पिता बीआर आर्या जल निगम भीमताल में कार्यरत हैं, और उनकी माँ हेमा आर्या एक गृहिणी हैं। यह सम्मान न केवल उनके मेहनत और समर्पण की पहचान है, बल्कि अन्य युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। उनकी इस उपलब्धि के लिये कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत,  कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, शोध निदेशक प्रो.एनजी साहू, डीन विज्ञान प्रो. चित्रा पांडे और अन्य संकाय सदस्यों ने बधाई दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed