देहरादून/नैनीताल :::- सोसाइटी फार हैल्थ, ऐजूकेशन एंड वूमैन एमपावरमेन्ट ऐवेरनेस (सेवा) जाखन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुर देहरादून में क्रिशमस डे के उपलक्ष्य में स्कूली छात्र-़छात्राओं के साथ क्रिशमस डे मनाया और 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से शिक्षा हेतु पाठ्य-पुस्तके व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता संजय ने छात्र-छात्राओं से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें ताकि जीवन में आगे बढ़ सकें। साथ ही उन्होंने शिक्षा के प्रति अपने विचार रखते हुए सभी को समाज के साथ कदम बढ़ाते हुए चलने की अपील की।
डॉ. सुजाता संजय ने कहा कि सेवा सोसाइटी का उद्देश्य महिलाओं व बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत संस्था पिछले कई वर्षो से देहरादून की मलिन एवं गरीब कस्बों में स्वास्थ्य शिविरों तथा जन-जागरूकता सेमीनारों के माध्यम से लोगों को महिला स्वास्थ्य व बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करने में जुटी है। उनका मानना है कि प्रत्येक देशवासियों को अपने देश एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियॉ समझनी चाहिए और देश की प्रगति में सहयोग देना चाहिए। इनकी सेवा सोसाइटी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गरीब बच्चियों को प्रत्येक माह निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान सेवा सोसाइटी के सचिव डॉ. प्रतीक संजय ने विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का आभार जताया। साथ ही सेवा सोसाइटी के अन्य सदस्य मानवी, ऋतु, खुशी भी उपस्थित रहे।
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india