चम्पावत:::- ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में बनबसा क्षेत्र से स्मैक की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 06.35 ग्राम स्मैक व 01 बाइक की गयी सीज।

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

इस क्रम में बुधवार को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत गढीगोठ क्षेत्र से वाहन संख्या यूके06एके -5633 में 02अभियुक्तों को 06.35 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । साथ ही स्मैक परिवहन करने में प्रयुक्त बाईक को सीज किया गया ।

इस दौरान आरोपी अमरीक सिंह निवासी ग्राम चपतपुर चफला, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर उम्र-27 वर्ष के कब्जे से 02.75 ग्राम स्मैक ।
और कोमल सिंह, निवासी ग्राम बिडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र -19 वर्ष के कब्जे से 03.06 ग्राम स्मैक बरामद।

पुलिस टीम-
उ.नि.देवेन्द्र सिंह बिष्ट
HC जगवीर सिंह
हे. कांटेबल रघुनाथ गोस्वामी
कानि.दिलीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *