नैनीताल :::- आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से मंगलवार को नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा के अंतर्गत 58 विधानसभा नैनीताल की चुनाव प्रबंध समिति की नैनीताल विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक राज्य संपत्ति ग्रह नैनीताल क्लब में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के ऊधमसिंह नगर के लोक सभा प्रभारी बलवंत सिंह भोर्याल ने आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से चारों मंडलों के अब तक के हुए कार्यक्रम की जानकारी ली तथा वर्तमान में चल रहे मोर्चो के और भाजपा मंडलों के कार्यक्रम की बूथ स्तर तक के हो रहे कार्यक्रम की जानकारी ली सभी को एकजुट होकर मोदी जी के 400 पार करने के लक्ष्य को साथ लेकर चलने को कहा
विधानसभा के प्रभारी प्रदीप जनोटी ने चारों मंडलों का व्रत लिया तथा सक्तिकेंद्र से लेकर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख तक की विस्तृत जानकारी ली।
सभी मोर्चो के व प्रकोष्टो के कार्यकर्ताओ को इस लोकसभा को 5 लाख से अधिक मतों से जितने के लक्ष्य को साथ लेकर चलना का संकल्प लेने को कहा विधायिका संयोजक विधानसभा ने कहा जिस प्रकार कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजई बनाया था इसी प्रकार इस लोकसभा चुनाव में विधानसभा को चार गुना अधिक मतों से विजई बनाना का लक्ष्य लेना होगा।
बैठक का संचालन विधानसभा के सह प्रभारी अरविन्द पड़ियार, दिनेश आर्या, संजेश मेहता, बेतालघाट की मंडल अध्यक्ष नंदी खुलबे,भवाली के मंडल अध्यक्ष पंकज अदिति, आनन्द सिंह बिष्ट, सोबन सिंह बिष्ट,सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, विक्रम रावत समेत अन्य लोग मौजूद रहें।