भवाली /नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार रात्रि गश्त के दौरान जिला कंट्रोल रूम एवं थाना भवाली से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध ट्रक (वाहन संख्या यूपी 22 टी 7096) रानीखेत से खैरना की ओर तेजी से भाग रहा है।
इस सूचना पर डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में चौकी खैरना और क्वारब पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संदिग्ध ट्रक का पीछा किया।
पुलिस और वन विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास से ट्रक को सुयालबाड़ी से आगे ढोकाने रामगड रोड पर घेरकर पकड़ा गया।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया,जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। परंतु टीम ने ट्रक की तलाशी में 152 टिन अवैध लीसा बरामद किया।
पुलिस की तत्पर कार्यवाही से एक बड़े तस्करी गिरोह पर प्रभावी प्रहार किया गया। बरामद ट्रक और अवैध लीसा को विधिसम्मत कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है।
Almora
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
उत्तर प्रदेश
भवाली : पुलिस की त्वरित कार्यवाही 152 टिन अवैध लीसा बरामद
