भीमताल:::-  ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने भीमताल ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत निर्मित जमरानी बांध परियोजना में स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण व बैठक की स्थानीय लोगों  को प्राथमिकता देते हुए रोजगार से जोड़ेने के निर्देश दिए। प्रमुख ने कहा मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शपुष्कर सिंह धामी के शीर्ष प्राथमिकताओं में जमरानी बांध परियोजना है स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है समय समय पर इसकी निगरानी करे परियोजना के अधिकारियों को समय परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है समयावधि में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए पूर्ण करने को निर्देशित किया। प्रमुख ने स्थानीय लोगों को परियोजना के कार्यों में तथा पर्यटन-संबंधी गतिविधियों के माध्यम से रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया। प्रमुख ने कहा 3808 करोड़ की लागत से बन रहे जमरानी बांध परियोजना का प्रारंभिक कार्य गतिमान हैं 30 जून 2029 तक बांध का कार्य पूर्ण होगा। जिसमें 2 पानी की निकासी टनल निर्माणाधीन है 10किमी लंबी झील बनेगी।  भीमताल के जमरानी में बन रहे इस बांध से दर्जनों गांव के हजारों स्थानीय ग्रामीणों को निश्चित ही पर्यटन, रोजगार को लाभ मिलने के साथ ही तराई भाबर को पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा और भीमताल ब्लॉक में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेगी। रोजगार के नए आयाम स्थापित होगे।

इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख उमेश पलड़िया,अध्यक्ष जमरानी बांध नवीन पलड़िया,अध्यक्ष संघर्ष समिति धर्मेंद्र शर्मा, प्रधान दीपा देवी, मदन सम्मल, इंदर मेहता, विक्रम सिंह बीडीसी हरीश पलड़िया,  कमल कुल्याल, परियोजना प्रबंधक निर्माण उमेश अग्रवाल,अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रोजेक्ट जमरानी बांध योगेश कांडपाल आर पी जोशी हरीश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed