भीमताल/नैनीताल :::-:ज्योलिकोट में न्याय पंचायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश सिंह बिष्ट ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलीकोट का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के निर्देश दिए। ज्योलिकोर्ट स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की कमी का मुद्दा बीडीसी बैठक में भी उठा था जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी भी व्यक्त की थी जिस संबंध में प्रमुख द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण विषय है। प्रमुख ने तत्काल चिकित्सक भेजने के निर्देश दिए। चिकित्सक की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। डॉक्टर की कमी को दूर किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता व स्टाफ की प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सराहना की। भविष्य में इसे बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए ब्लाक प्रमुख ने स्वयं व जनप्रतिनिधियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान शशि चनियाल, रजनी रावत,जानकी चनियाल, अमित कुमार, धर्मेंद्र रावत, शेखर भट्ट,हरगोविंद रावत, राजेंद्र कोटलिया, जीवन चंद्र, सोनू कुंदन जीना, धीरेंद्र जीना ,बीडीओ जगदीष पंत,डा. हेमंत मर्तोलिया, एडीओ पंचायत कैलाश गोस्वामी , ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्य , कमल कुल्याल समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed