भीमताल:::-  दीपावली से पहले नशे के खिलाफ अभियान के तहत चेकिंग के दौरान दो तस्करों को 4.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

  एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। निर्देशों के क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक  जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन एवं सीओ भवाली अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलड़ी पुलिस चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान स्कूटी संख्या UK01D-8099 को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर अविनाश कुमार पुत्र श्याम लाल (24 वर्ष) निवासी मोहल्ला खत्याड़ी, अल्मोड़ा तथा कलमेश कुमार पुत्र जमन राम (30 वर्ष) निवासी न्यू इन्द्रा कालोनी, खत्याड़ी, अल्मोड़ा के पास से 4.92 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना भीमताल पर  धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

  आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक वनभूलपुरा, हल्द्वानी निवासी अमन नामक व्यक्ति से 3000 रुपये प्रति ग्राम की दर से खरीदकर अल्मोड़ा ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस अमन की तलाश में जुटी हुई है।

गिरफ्तारी टीम संजीत राठौड़, थानाध्यक्ष भीमताल, उ.नि. महेन्द्र राज सिंह. कानि. मनोज पंत, कानि. रविशंकर पाठक,का. नरेन्द्र राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed