भीमताल :::- सरस बाजार को आकर्षक बनाने का निरंतर प्रयास भीमताल ब्लॉक कार्यालय में जनसंवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डा.हरीश सिंह बिष्ट ने जनसमस्याओं को सुन विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए जनसंवाद में विद्युत, पेयजल, मनरेगा, राशन कार्ड, सहित अनेकों समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे, विभागीय अधिकारियों को मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए  साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने सरस बाजार भीमताल का जायजा लिया। सरस बाजार का हुआ काम कायाकल्प सरस बाजार को सुंदर स्वरूप व आकर्षक बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।  ताकि स्थानीय समूह महिलाओं के रोजगार को बढ़ाया जा सके। यहां पर अनेकों शहर के लोग स्थानीय उत्पादों की खरीद के लिए पहुंच रहे है। प्रमुख ने कहा सरस को बेहतर स्वरूप देने के लिए आगे भी निरंतर प्रयास किया जायेगा। इस दौरान बीडीसी कमल गोस्वामी, प्रधान गणेश जोशी, कमलेश आर्य,पूरन भट्ट, लक्ष्मण गंगोला, इंदर मेहता, गोपाल बिष्ट, नवीन क्वीरा, प्रकाश शर्मा, ईश्वरी दत्त , कृष्णा पलड़िया, प्रदीप त्यागी, दुर्गा दत्त, बीडीओ महेश्वर अधिकारी, लता सुयाल, हर्षिता सनवाल, शकुंतला नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *