भीमताल/नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कल्पना चावला बालिका छात्रावास भीमताल में रह रही छात्राओं ने छात्रावास में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। छात्राओं द्वारा मिली शिकायत के बाद छात्र नेता अशीष कबड़वाल, करण सती, अभिषेक कुमार, कबीर साह, निखिल रावत, हर्षवर्धन समेत कई छात्र प्रतिनिधि छात्रावास पहुंचे और डीएसडब्ल्यू (DSW) एवं मैस इंचार्ज का घेराव किया।
मौके पर मौजूद छात्र नेताओं ने बताया कि छात्राओं को लगातार बेहद खराब गुणवत्ता वाला भोजन परोसा जा रहा है, जिसमें न तो पोषण का ध्यान रखा जाता है, न ही साफ-सफाई का। वायरल हो चुके प्रथा और दाल के वीडियो ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।

इस दौरान छात्र प्रतिनिधियों ने प्रशासन के समक्ष मांग रखी की भोजन की गुणवत्ता में तत्काल सुधार किया जाए और नियमित निरीक्षण के लिए स्वतंत्र समिति गठित की जाए, छात्रावास गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक स्थायी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाए।
इस गंभीर मसले पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने प्रतिनिधिमंडल को कार्यवाही का भरोसा देते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता पर समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है और यदि कहीं कोई लापरवाही पाई जाती है तो संबंधितों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे विश्वविद्यालय स्तर पर व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे।