भीमताल :::- क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में थाना भीमताल पुलिस ने मोटरसाइकिल से स्मैक सप्लाई करने जा रहे दो आरोपियों को चौकी सलड़ी के पास शाम चेकिंग के दौरान पकड़ा। तलाशी में उनकी बाइक के पेट्रोल टैंक के पास लगी शील्ड में छिपाकर रखी गई 11.18 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई।
स्मैक दरऊ, किच्छा निवासी मुस्ताक से कम दाम में खरीदकर भीमताल और ग्राफिक एरा क्षेत्र में छात्रों व अन्य युवाओं को बेचने जा रहे थे। दोनों आरोपियों—अर्जुन कुमार आर्या उर्फ पोलार्ड व जितेंद्र कनौजिया उर्फ बॉबी—के खिलाफ थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। अर्जुन के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीत राठौर, उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह,कानि नरेन्द्र राणा,कानि.रविशंकर पाठक,कानि. ललित आगरी,कानि.विरेन्द्र सिंह गोले,कानि. मनोज पंत रहें।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
भीमताल :पुलिस ने स्मैक सप्लाई करने वाले 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

