भीमताल /नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के क्रम में हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक के मार्गदर्शन तथा सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चैंकिग के दौरान बाईपास रोड पर पुलिया के पास दौराने चैकिंग वाहन सं.यूके 014टीबी 1221 बोलेरो को चैक किये जाने पर तथा टैक्सी गाड़ी को खाली बिना सवारी के लिए जाने के कारण शक होने पर वाहन की तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट के नीचे बैग को चैक किया तो बैग में चरस बरामद की गई तथा चालक को गिरफ्तार कर थाना भीमताल पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम सुरेश चन्द पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी
सुरेश चन्द निवासी हरिनगर नरतौला मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 40 वर्ष
बरामदगी कुल-
558 ग्राम अवैध चरस
सीज वाहन यूके04TB 1221 बोलेरो
गिरफ्तारी टीम
– उ.नि. गगनदीप सिंह
– उ.नि. गुरविंदर
– कानि. ललित आगरी
– कानि. नरेश परिहार
– का.चालक शेर सिंह
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भीमताल