भीमताल::-  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) का नया स्टडी सेंटर शुरू किया गया। इस पहल से पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अब हल्द्वानी या अन्य शहरों तक जाए बिना उच्च शिक्षा और स्किल एन्हांसमेंट कोर्स का लाभ मिलेगा।

यूजीसी की डुअल डिग्री व्यवस्था के तहत इस केंद्र के माध्यम से छात्र पारंपरिक कोर्सेज के साथ-साथ एनईपी आधारित कोर्स कर सकेंगे। एमओयू पर हस्ताक्षर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एम.एस. मंद्रवाल और यूओयू के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने किए।

समारोह में कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने इसे प्रधानमंत्री के ‘रिसोर्स शेयरिंग’ सिद्धांत का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि अब भीमताल कैंपस केवल प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि पारंपरिक कोर्सेज के लिए भी जाना जाएगा। यूओयू के कुलपति प्रो. नवीन लोहनी ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम बताया।

इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ प्रोफेसर व अधिकारी मौजूद रहे। स्टडी सेंटर का समन्वयक प्रो. अमित जोशी को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *