भीमताल :::- जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को विकास भवन सभागार में इको फ्रेंडली बीज राखियों का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अनामिका ने आयुर्वेदिक बीज युक्त राखियों का अनावरण कर स्कूली बच्चों को राखियां भेंट कीं और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
सीडीओ ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और इस पहल से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। राखी बांधने के बाद इसके कागज को मिट्टी में दबाने पर हर्बल पौधा अंकुरित होगा।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एम.एस. गुंजियाल ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों, युवाओं और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना व वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में अपर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. बबीता कन्याल, नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप सिंह मेहरा, डॉ. लक्ष्मण सिंह राणा, डॉ. शशि राणा, डीपीएम कमलेश भट्ट, चीफ फार्मासिस्ट विनय दरमोडा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
