भीमताल:::- ब्लॉक के ग्राम पंचायत बानना में ब्लॉक प्रमुख डा.हरीश सिंह बिष्ट ने विकास योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया। नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र बानना प्रथम का लोकार्पण ग्रामसभा के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में बेहतर शिक्षा हासिल कर पाएंगे। राजकीय इंटर कालेज बाउंड्री वाल तथा मैदान समतलीकरण का शिलान्यास किया । साथ ही अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया प्रमुख ने कहा पूर्व में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण यहां के नौनिहाल बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब नौनिहाल बच्चे छत के नीचे अपना पठन-पाठन करेंगे।प्रमुख ने कहा माता पिता एवं शिक्षकों को बच्चों को नशे से दूर रखते हुए उनको उनकी रुचि के अनुसार ढालना चाहिए।बच्चे देश का भविष्य है समाज में उनकी प्रतिष्ठा बड़े उनको इस तरह के कार्य करने चाहिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान कमलेश आर्य, तारा पलड़िया, पूरन चन्द्र भट्ट, बीडीसी प्रकाश चन्द्र, यशपाल आर्या, उप प्रधान चन्द प्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा,प्रेम मेहरा, लक्ष्मी दत्त, हरीश पलड़िया,ईश्वरी दत्त, प्रताप जीना, खीमानंद पुजारी,संजय पलड़िया, गणेश आर्य, प्रकाश शर्मा,कुंदन जीना, कमल कुल्याल, कृष्णा,सीडीपीओ डा रेनू मार्तोलिया, ग्राम विकास अधिकारी मोहन आर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भीमताल
भीमताल : राज्य स्थापना दिवस पर नौनिहालों को मिली खुशियों की सौगात
