भीमताल:::- ग्राम सभा ल्वेशाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोब, ल्वेशाल का निरीक्षण गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख डा.हरीश सिंह बिष्ट ने शिक्षा विभाग एवं विभागीय अधिकारियों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और स्वच्छता की निम्न गुणवत्ता देखकर ब्लॉक प्रमुख ने नाराजगी जताई।
डा.बिष्ट ने कहा कि ब्लॉक के अंतर्गत दो विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है, परंतु शिक्षा विभाग द्वारा “आदर्श” घोषित विद्यालयों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोब, मेहरागांव, जो बीआरसी कार्यालय के समीप स्थित है, में छात्रों से हिन्दी विषय के स्लोगन पढ़ने को कहा गया, परंतु छात्र-छात्राएँ उन्हें पढ़ नहीं पाए। विद्यालय में 48 छात्र हैं, जबकि शिक्षकों की संख्या मात्र चार है।
विद्यालय की शैक्षणिक व स्वच्छता स्थिति देखकर ब्लॉक प्रमुख ने खंड शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर शिक्षा की गुणवत्ता और स्वच्छता में सुधार सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी 15 दिन में पुनः निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
डा० बिष्ट ने स्पष्ट किया कि ब्लॉक के सभी न्याय पंचायतों के विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा ताकि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि ब्लॉक के दो विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और शिक्षक मिलकर योगदान देंगे।”
निरीक्षण के दौरान प्रधान मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश पलड़िया, पुष्पा देवी, बीडीसी पंकज सूर्या,शालिनी, मोहित कुमार, रोटरी क्लब के लाम्बा जी, शैलेंद्र शाह, जोगेंद्र शर्मा, दीपू, कुंदन जीना, कमल, बीडीओ हर्षित गर्ग, खंड शिक्षा अधिकारी केना चौहान, मोहन राम आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भीमताल
भीमताल : ब्लॉक प्रमुख ने किया विद्यालय का निरीक्षण, आदर्श विद्यालय के छात्र नहीं पढ़ पाए हिन्दी

