भीमताल /नैनीताल :::- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
जिस आदेश के अनुपालन में थाना भीमताल क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया स्टंटबाजी करने की शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति मो. साबिर पुत्र मो ज़ाकिर निवासी गोरखपुर भीमताल जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष को थाने लाया गया और उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसके वाहन संख्या यूके04एफ4693 स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया है।
युवक की काउंसलिंग की गई और उसे भविष्य में इस तरह के कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई।
