भवाली /नैनीताल :::- भवाली में आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को युवा एकता मंच के युवाओं ने पवन रावत के नेतृत्व मे जिलाधिकारी के सामने कुछ प्रमुख समस्याएँ रखीं। इनमें पालिका मैदान के सौंदर्यीकरण, अनावश्यक वाहन पार्किंग को बंद करने और चिल्ड्रेन पार्क के टूटे झूलों को बदलवाने की माँग शामिल थी। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए 7 दिनों के अंदर मिनी स्टेडियम की तर्ज पर मैदान के सौंदर्यीकरण और पार्किंग को बंद करने के करने आदेश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिए।
इस दौरान अध्यक्ष कबीर साह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, तरुण कुमार, संजय बर्गली, संदीप सिंह, मयंक बिष्ट, मयंक जोशी, श्याम, तनिष्क आदि युवा मौजूद रहे।

