नैनीताल :::- मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिस आदेश के क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नोडल अधिकारी ANTF सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में ANTF तथा थाना भवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान भवाली क्षेत्र के रामगढ़ नथुआखान रोड काफलधारी मोड़ के पास से अभियुक्त देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट निवासी ग्राम लॉशज्ञानी, थाना भवाली, जनपद उम्र 25 वर्ष को 962.17 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली भवाली में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम- उप निरीक्षक मोहन सिंह ANTF, उप निरीक्षक गुलाब सिह कम्बोज चौकी प्रभारी रामगढ़, कांस्टेबल सोनू सिंह रहें।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भवाली : नथुआखान से 962.17 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
