भवाली /नैनीताल :::- कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्रृद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की गयी थी।
उक्त संम्बन्ध में थाना भवाली में वादी मुकदमा महेन्द्र सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल रोड भवाली द्वारा ने तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेवसाईट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुकिंग के नाम पर पैसे ठगे जा रहे हैं जिसके आधार पर थाना भवाली में 05 जुलाई को धारा – 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ.नि दिलीप कुमार द्वारा के सुपुर्द की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता/गम्भीरता को देखते हुए आम जनता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सुरागरसी पतारसी करते हुए अलवर भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गयी और अभियुक्त समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान उम्र 23 वर्ष को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाईल व फर्जी सिमों को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 35(3) बीएनएसस का नोटिस तामील कराया गया
गिरफ्तारी टीम
– उ.नि. दिलीप कुमार
– उ.नि. कृष्णा गिरी
– हे. कानि. महेन्द्र पाल
– हे.कानि हेमन्त लुन्ठी एसओजी
होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट/फर्जी फोन कॉल से रहे सावधान!
यदि आप साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना देकर शिकायत दर्ज* कराएं। साथ ही नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज एवम cybercrime.gov.in पर मेल करें।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
प्रशासन