भवाली:::- उत्तराखंड युवा एकता मंच ने भवाली पालिका मैदान को पयर्टन सीजन में पार्किंग स्थल में न बदलने के लिए सयुंक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेजा। युवा एकता मंच का कहना है कि यह मैदान वर्षों से बच्चों के खेलकूद और युवाओं की शारीरिक गतिविधियों का प्रमुख स्थल है। यदि इसे पार्किंग स्थल में बदला गया, तो बच्चों और युवाओं के लिए खेलने का स्थान समाप्त हो जाएगा। मंच ने पार्किंग व्यवस्था के लिए भवाली के आसपास अन्य स्थानों जैसे रोडवेज कार्यशाला या नैनीबेन्ड बाईपास की सिफारिश की है। इस दौरान मंच के पवन रावत, कबीर साह, प्रदीप आर्या, संदीप पांडे, संजय बर्गली और मयंक जोशी आदि मौजूद रहे ।

