भवाली /नैनीताल:::-  नगर निकाय चुनाव के लिए  अधिसूचना जारी होने के बाद  फ़िर से राजनीति गरमा गई है वही भवाली के दुगई  स्टेट वार्ड 7 से सभासद पद के लिए एलडी पालीवाल ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है।
पालीवाल ने कहा कि वह लंबे समय तक सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं हमेशा सामाजिक मुद्दों को उठाते आये हैं व उनका समाधान भी करा है वह हमेशा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान  के लिए तत्पर रहते हैं।  क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सभासद के रूप में कार्य कर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का पूर्ण प्रयास करेंगे
पालीवाल  हिन्दूवादी नेता के रूप में अपनी अहम पकड़ रखते
हैं वह विभिन्न हिन्दूवादी  संगठनों के नगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के महामन्त्री के रूप में भी अपने दयित्वों का निर्वाहन कर चुके हैं व लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं युवाओं के सबसे लोकप्रिय चेहरे कहे जाते हैं ऐसे में वह जनता से कयास लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed