भवाली:::- उत्तराखंड युवा एकता मंच ने प्रशासन से मांग की है कि आगामी पर्यटन सत्र में भवाली नगर पालिका मैदान को पार्किंग स्थल में न बदला जाए। मंच का कहना है कि यह मैदान बच्चों और युवाओं के लिए खेल कूद और सामाजिक गतिविधियों का एकमात्र स्थान है और यदि इसे पार्किंग में बदल दिया गया, तो युवाओं को खेलने का स्थान नहीं मिलेगा।
मंच के संस्थापक पवन रावत ने इस विषय पर एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा है जिसे उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद भवाली के माध्यम से भेजा। उन्होंने पत्र में प्रशासन से अपील की है कि इस मैदान का उपयोग बच्चों और युवाओं के लिए किया जाए न कि पार्किंग के लिए।
मंच ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो मंच के सदस्य और स्थानीय युवा शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। मंच का उद्देश्य केवल इस मैदान को बच्चों और युवाओं के लिए सुरक्षित करना है। मंच ने प्रशासन से जल्द फैसला लेने की उम्मीद जताई है।
इस दौरान पवन रावत, कबीर साह, प्रदीप आर्या, तरुण कुमार, मनोज बोरा, राहुल, मयंक आदि मौजूद रहे ।
