भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय में 78वे स्वतंत्रोत्सव के अवसर का शुभारंभ एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण से किया गया। प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव द्वारा ससम्मान ध्वजारोहण किया गया। जिसके पश्चात शौर्य दीवार पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात उच्च शिक्षा निदेशक का शुभकामना संदेश का वाचन किया गया गया जिसमे उन्होंने समस्त प्राचार्यों, प्राध्यापको, विद्यार्थियों, शिक्षेणात्तर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में रैली का आयोजन किया गया जिसमे ध्वजवाहक छात्र दीपक ने रैली का नेतृत्व किया ।
इसी क्रम में रैली का आयोजन किया गया जिसमे ध्वजवाहक छात्र दीपक ने रैली का नेतृत्व किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर युवा संसद का आयोजन किया गया जो की संसदीय कार्य मंत्रालय के द्वारा संचालित एक युवाओं में भारतीय संसदीय परंपरा, संसदीय शिष्टाचार एवम संसदीय कार्यप्रणाली में कुशल बनाना है ताकि सशक्त भारत का निर्माण किया जा सके। मॉनसून सत्र से हुआ जिसमे संसदीय परंपरा के अनुपालन में अध्यक्षीय उद्बोधन ,शपथ व प्रतिज्ञान, निधन उल्लेख , नए मंत्रियों का परिचय जैसी संसदीय औपचारिकताएं पूरी की गई ।तत्पश्चात प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्नों एवम पूरक प्रश्नों के माध्यम से सत्तारूढ़ दल से विपक्षी दल ने गंभीर मुद्दों पर जैसे अग्निवीर योजना संबंधी , आपदा प्रबंधन के बारे में प्रश्न किए,विशेषाधिकार भंग प्रश्न, शून्य काल और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में बांग्लादेश के वर्तमान हालात में किस प्रकार भारत की रणनीति रहेगी और पड़ोसी धर्म निभाया जायेगा संबंधी जानकारी मांगी गई।
जहा प्रधानमंत्री दीपिका के नेतृत्व में सत्तारूढ़ दल से रक्षा मंत्री गौतम, गृह मंत्री दीपेश व विदेश मंत्री शीतल ने पूरी मजबूती के साथ तथ्यों समेत अपना पक्ष सदन के पटल पर रखा वही विपक्षी दल के नेता दीपक चंद्र ने अपने दल के साथ मौन से उनकी नीतियों एवम योजनाओं का पुरजोर विरोध दर्ज किया तथा विरोधी दल के सदस्यों भावना, किरण पाली,ममता,अभिषेक ,नीरज,निर्मल, नर्मदा, प्राची ने सरकार की रणनीतिक तरीके से घेराबंदी करी। संसद सत्र के सभी चरणों के पूर्ण होने के पश्चात कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान से किया गया।
युवा संसद में मुख्य भूमिका में निम्न विद्यार्थी रहे
अध्यक्ष: रवींद्र
महासचिव: मानसी
सत्तारूढ़ दल
1. प्रधानमंत्री: दीपिका
2. रक्षा मंत्री: गौतम
3. गृह मंत्री: दीपेश
4. विदेश मंत्री: शीतल
विपक्षी दल:
1. नेता प्रतिपक्ष: दीपक चंद्र
2. सदस्य : भावना, किरण पाली,ममता,अभिषेक ,नीरज,निर्मल, नर्मदा, प्राची
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां, डॉ अजय, डॉ रूपा , डॉ रवींद्र, डॉ अलका, भूपेंद्र,ललित, सुनील,रोहित,गिरीश,अरुण,जगदीश समेत अन्य लोग मौजूद रह।