भत्रोंजखान /रानीखेत :::- भारतीय उद्यमिता विकास  संस्थान अहमदाबाद द्वारा सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत स्टार्टअप सीड फंड 75000 की एकमुश्त राशि राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान  में अध्यनरत बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा भावना  ने अपने अथक प्रयास व कठिन परिश्रम से प्राप्त कर महाविद्यालय समेत पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। इस शुभअवसर पर प्राचार्य प्रो  सीमा श्रीवास्तव ने भावना को सपरिवार उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
  इस दौरान डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां,नोडल अधिकारी , देवभूमि उद्यमिता केंद्र ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा , महानिदेशक डॉ.सुनील शुक्ला, परियोजना निदेशक  अमित कुमार द्विवेदी भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद  व उनकी पूरी टीम,राज्य नोडल अधिकारी डॉ. दीपक कुमार पांडे, देवभूमि उद्यमिता योजना,सचिव डॉ. सुमित कुमार का हृदय से आभार व्यक्त किया की उन्होंने दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमताओं को पहचान कर उन्हें अपना निस्वार्थ सहयोग दिया। 
              स्टार्टअप सीड फंड प्राप्त करने के लिए 600 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।  जिसमे भावना ने अपनी अद्वित्य रचनात्मकता का प्रमाण देते हुए  20 चुनिंदा  उत्कृष्ट अभिनव स्टार्टअप आइडियाज में बनाई। भावना का अद्भुत उद्यम पिरुल से कोयला राज्यस्तर पर  काफी सराहा गया,पर्यावरण समावेशी होने के कारण उसे लाभकारी भी माना गया है।
       
इस उपलब्धि पर डॉ. अजय,डॉ.रूपा , डॉ. रवींद्र, डॉ. पूनम , डॉ.अलका , ललित, सुनील , भूपेंद्र ,गिरीश, रोहित ,अरुण समेत महाविद्यालय परिवार ने भावना को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed