भत्रोंजखान/ रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान के शोध छात्र सचिन बोरा ने यूजीसी जेआरएफ में ऑल इंडिया पर 45वां स्थान प्राप्त किया है। सचिन राजनीति विज्ञान से अपना शोध कार्य डॉ. केतकी तारा कुमैय्यां के निर्देशन पर कर रहें है । इससे पहले सचिन ने दो बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की प्रीलिम्स एवं सीएपीएएफ (एसी ) एनडीए, सीडीएएस की लिखित परीक्षा पास कर चुके है। सचिन की माँ विमला बोरा बाजपुर तहसील में सेवारत है।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.पुष्पेश पांडे, शोध प्रसार समिति समन्वयक डॉ. अजय सक्सेना समेत अन्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।
