भत्रोंजखान /रानीखेत :::- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को उच्चकोटि का स्टार्टअप गंतव्य बनाने की महत्वकांक्षी परियोजना को साकार रूप देने में प्रतिबद्ध देवभूमि उद्यमिता योजना एवं राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला फरवरी के दुसरे सप्ताह से प्रस्तावितकिया जा रहा है।
प्रतिभागियों की पात्रता
– भतरोंजखान क्षेत्र एवं निकटतम क्षेत्र एवं ब्लाक की सम्मानित जनता जो अपना उद्यम/ बिज़नस स्थापित करने की रूचि रखते हो ( 18 से 45 वर्ष तक सभी पात्र )
– महाविद्यालय के पूर्व एवं संस्थागत विद्यार्थी।
– दूरस्थ शिक्षा UOU/ इग्नोऊ के विद्यार्थी।
– निजी कॉलेज / नर्सिंग कॉलेज/ पॉलिटेक्निक / आईटीआई संस्थानों के विद्यार्थी।
– ऐसे व्यक्ति/ विद्यार्थी जिनकी शिक्षा बीच में किसी करणवश बाधित हो चुकी हो किन्तु स्वरोजगार अपनाना चाहते हो।
प्रतिभाग करने हेतु निशुल्क पंजीकरण फॉर्म जो 2 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से भरे
https://forms.gle/6D4JDTBPf1E4q22B6
आवश्यक दस्तावेज जो महाविद्यालय में 1 फरवरी से जमा किये जाने है।
– आधार कार्ड की प्रतिलिपि
– उत्तराखंड निवास प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र
– बैंक खाता विवरण की प्रतिलिपि
इस दौरान संरक्षक प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव व नोडल उद्यमिता केंद्र डॉ. केतकी तारा कुमैय्याँ ।

