भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला में , सीडीएस,स्वजल अल्मोड़ा दिनेश नैलवाल ने अपने बिजनेस प्लान को कैसे व्याहारिक के साथ साथ लक्षित ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाए उस पर चर्चा की । उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों से उनके नवाचारी प्लान को कैसे सर्वश्रेठ बना सकते है ,उन्हे कैसे क्षेत्रीय समस्याओं के लिए समाधान स्वरूप प्रयोग कर सकते हैं और कैसे न केवल उद्यमी बनकर बल्की सोशल एंटरप्रेनयोर अपने सामाजिक दायित्व का वहन कर सकते है।
कार्यक्रम के अगले सत्र में एप शाखा प्रबंधक एसबीआई मिस रिचा द्वारा प्रतिभागियों को उनके बिजनेस प्लान के अनुरूप उत्तम वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई महत्वपूर्ण जिसमे केंद्रीय योजना पीएमईजीपी ,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र गढ़वाली पर्यटन योजना इत्यादि । इसी के साथ उन्होंने वित्तीय सहायता के लिए आवश्यक दस्तावेज एवम औपचारिकताओं के बारे में वृहद जानकारी दी।
इस दौरान प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्या, विनय, संदीप, धीरज समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन