भत्रोंजखान/रानीखेत:::- विक्रम संवत 2082, कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान के नवीन भवन निर्माण का शिलान्यास समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया।
इस अवसर को महाविद्यालय एवं स्थानीय जनमानस ने न केवल एक स्मरणीय क्षण बताया, बल्कि इसे क्षेत्र की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर भी माना। विधायक डॉ. नैनवाल द्वारा की गई यह पहल, राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान को एक विकसित एवं आत्मनिर्भर शिक्षण संस्थान के रूप में देखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. केतकी तारा कुमैय्याँ ने विधायक के इस प्रयास के लिए समस्त महाविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक ने जिस दूरदर्शिता, निष्ठा और ऊर्जा के साथ इस शिक्षा धाम के विकास का संकल्प लिया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. नैनवाल द्वारा दिखाया गया यह मार्ग आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा और विकास की दिशा में एक स्थायी धरोहर सिद्ध होगा। महाविद्यालय ने उनके दीर्घजीवी सार्वजनिक जीवन और नेतृत्व की सफलता की कामना की।
इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएँ एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। सभी ने एक स्वर में महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य और विधायक के प्रयासों की सराहना की।

इस समारोह का आयोजन वास्तव में गर्व का क्षण है। नए भवन का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह छात्रों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। हालांकि, क्या यह परियोजना समय पर पूरी हो पाएगी? मुझे लगता है कि इस तरह के आयोजन समाज को प्रेरित करते हैं। क्या आपको नहीं लगता कि ऐसे कार्यक्रमों को और अधिक प्रचारित किया जाना चाहिए?