भत्रोंजखान /रानीखेत ::::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को प्रारंभिक व्यवसाय कार्य योजना व परियोजना निर्माण पर चर्चा हुई ।
इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज पांडे द्वारा प्रतिभागियों को व्यवसाय कार्ययोजना उसके उद्देश्य, उत्पादन योजना, वित्तीय व्यवहार्यता व उसके विभिन्न मानकों पर विस्तारपूर्वक बताया गया एवं व्यवसाय प्रबंधन, सूची प्रबंधन, विपणन प्रबंधन व बाजार मूल्यांकन पर गहन जानकारी दी गई। तथा उसके लिए जमीनी अनुसंधान पर जोर दिया गया।
प्रतिभागियों द्वारा उनके नवीन उत्पादों,विचारों पर एक पावरप्वाइंट प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमे मुकेश आर्य ने विकट भौगौलिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कोरियर सर्विसेज पर प्रस्तुति दी। वही प्रशांत कुमार ने भूगर्भीय संकट देखते हुए 2D,3D मैपिंग के माध्यम से भवन निर्माण पर जोर दिया ताकि जोशीमठ जैसी अनियोजित निर्माण से हुई वीभत्स दुर्घटना का पुनरावृत्ति न हो। किरण गोस्वामी द्वारा चीड़ से बने इको फ्रेंडली सजावटी सामान पर प्रकाश डाला और तत्पश्चात पर्यावरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भावना द्वारा पिरुल से कोयला बनाने की प्रक्रिया बताई गई तथा उसका डेमो दिया गया ।
सभी प्रतिभागियों से मेगा इवेंट के लिए आइडियाज बैंक में पंजीकृत होकर निम्न लिंक पर अपने पीपीटी अपलोड करने का आह्वाहन किया गया तथा आगामी दो से तीन दिन तक पीपीटी सृजन व प्रस्तुतिकरण पर जोर दिया गया जिसमे आज के जैसे विशेषज्ञ पंकज पांडे द्वारा सुधार के लिए सुझाव भी दिए जायेंगे
https://tinyurl.com/DUY-IdeasBank
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
स्वरोजगार