भत्रोंजखान /अल्मोड़ा :::- 3 मई को थाना भतरौजखान को सूचना मिली कि रिची और मोहनरी रोड पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गौवंश के सिर, पैर व पेट के अन्दरुनी भाग काटकर फेंके है, जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में भतरौजखान थाने में धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई थी।


इस दौरान देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिफ्तारी के लिए सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गए।


एसएसपी द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, थाना भतरौजखान/आस-पास के थानों के पुलिस बल/जनपद पुलिस, एसओजी, एलआईयू व सर्विलांस टीमों को एक्टिव किया गया।घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए 5 मई को ब्लाइंड केस का सफल अनावरण किया गया।

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद लगातार तीन दिनो से भतरौजखान क्षेत्र में मौजूद थे और टीमो को गाईड कर रहे थे। सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी, एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला व पुलिस टीम द्वारा दिन-रात लगातार सुरागरसी-पतारसी व सूचनाओं का संकलन करते हुए अभियुक्तों के बारे में जानकारी जुटायी गयी। पुलिस टीम द्वारा 3 तीन अभियुक्त को कस्बा भतरौजखान पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी व आज विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा को रामनगर रोड भतरौजखान से गिरफ्तार किया गया।

इनाम – एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामलें का खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1- सलीम उम्र – 47 वर्ष पुत्र जमील निवासी नरपतनगर थाना स्वार, रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम बधाण, भतरौजखान जिला अल्मोड़ा

2- इसराइल उम्र – 40 वर्ष पुत्र खलील निवासी दड़ियाल थाना टाण्डा, रामपुर उत्तर प्रदेश


3- इमरान उम्र – 23 वर्ष पुत्र कयूम निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर


4- हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा उम्र- 54 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी सूणी, भतरौजखान जिला अल्मोड़ा

बरामदगी– 2 कुल्हाडी, 4 छुरिया, 1 अदद नुकीलीनुमा लोहे की रोड, धार लगाने वाला पत्थर, 2 रस्से, सीजशुदा वाहन यूके 04-सीए -0628 पिकप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed