भत्रोंजखान:::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में बुधवार को संविधान दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भाषा सलाहकार समिति, भारत सरकार के प्रतिष्ठित सदस्य सुनील पाठक ने शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी को संवैधानिक मूल्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

इस दौरान प्राचार्य प्रो. पुष्पेश कुमार पांडेय तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में कॉलेज सभागार में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केतकी ने बताया कि किस प्रकार उपनिवेशी स्तुतिगान के विरोध में राष्ट्रीयता के भाव से राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का जन्म हुआ तथा इसी मूल मंत्र से संविधान जैसे जीवनदायी दस्तावेज की प्राप्ति हुई।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने छात्रों को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख किरण पांडे ने संविधान प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा स्वरोजगार व स्वावलंबन की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश कभी भी छात्राओं की प्रतिभा को सीमित नहीं कर सकता, इसलिए उन्हें सदैव संकल्पित रहना चाहिए।

इसी क्रम में भाषा सलाहकार समिति, भारत सरकार के सदस्य  सुनील पाठक द्वारा वंदे मातरम् पर प्रेरणादायक उद्बोधन भी प्रस्तुत किया गया।

  छात्रा तनुजा आर्य ने संविधान दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अंत में सभागार में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी मुहिम ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मोहित, प्रवेश, कृष्णा, रिया, तनुजा, भावना, दीक्षा, चंद्रा, नैना, साहिबा, निशा, सुमित, नीरज सिंह सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed