भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय   का 10वी वर्षगांठ वार्षिकोत्सव  पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव के संरक्षण व  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम समारोहक डॉ

.केतकी तारा कुमैय्या के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी  पूरन करगेती,  विशिष्ट अतिथि शाखा प्रबंधक एसबीआई रिचा एवं सम्मानित  नेगी रहे।
      वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सारिणी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ  मंचासीन अतिथियों  द्वारा दीपप्रज्वलित कर  शुभारंभ किया गया। 
 महाविद्यालय का 10 वर्षों की स्वर्णम यात्रा के शुभ उपलक्ष्य पर केक कटिंग सेरेमनी आयोजित की गई जिसमे स्थापना वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक प्रत्येक वर्ष को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानते हुए 11 केक काटे गए ।
 डॉ.केतकी तारा द्वारा कॉलेज की वार्षिक आख्या का वाचन किया गया जिसमे कॉलेज के इतिहास के साथ साथ कॉलेज में संचालित अकादमिक एवं विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा दिया गया। डॉ केतकी तारा द्वारा यह भी जानकारी दी गई की शासन की सहर्ष स्वीकृति प्राप्ति के बाद से अब महाविद्यालय निर्माण कार्य गतिमान है तथा क्षेत्रीय विकास में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनके  सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी अकादमिक श्रेणी शिवानी पांडे,सांस्कृतिक उत्कृष्ट में पूजा पंत, एनएसएस सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी सुनीता,मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना प्राप्तकर्ता  दिव्या,अंजली मेहरा, यशोदा, नेहा,क्रीड़ा चैंपियन  बालिका वर्ग में शीतल असवाल, बालक वर्ग में विनोद कुमार रहें।

मेंहदी प्रतियोगिता में  पूजा पंत,विनीता,अंजू रही।


वही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किरण पाली, द्वितीय स्थान जिया,तृतीय स्थान पर कोमल रही।

रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपक चंद्र जोशी रहें
कार्यक्रम में  नृत्य प्रस्तुति दिव्या ,अंजली, अंजू,पूजा पंत , पूजा पाली द्वारा दी गईगीत प्रस्तुति यशोदा द्वारा दी गई ।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूरन करगेती द्वारा महाविद्यालय के एक दशक के सफल संचालन पर शुभकामनाएं दी गई तथा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए  उत्तरोत्तर वृद्धि का आशीर्वचन दिया गया ।
      वही विशिष्ट अतिथि मिस रिचा द्वारा भी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट भविष्य की शुभकामनए दी गई तथा नेगी द्वारा महाविद्यालय को बधाई के साथ साथ विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति व अपनी जड़ों पर गर्व करने पर जोर दिया गया तथा नशे जैसे व्यसनों से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया गया। 
    
 इस दौरान कार्यक्रम में डॉ रूपा, डॉ. पूनम, भूपेंद्र, रविंद्र कुमार,दीपकचंद्र,दीपिका,दिशा,गीता ,दिव्या,अंजलीकिरण पाली, भावना ,हीना ,गीता, सुनील, ललित,भूपेंद्र सिंह, गिरीश, अरूण, रोहित ,जगदीश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed