भत्रोंजखान/रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.पुष्पेश कुमार पांडे के मार्गदर्शन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केतकी तारा कुमैय्यां ने कार्यक्रम सारिणी साझा की तथा उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश वाचन कर सभी को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और दायित्वबोध अपनाने के लिए प्रेरित किया।
ध्वजारोहण के तत्पश्चात मोहित कुमार के नेतृत्व में रैली का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व उत्तराखंड आंदोलनकारी स्वतंत्रता सेनानी पूरन कारगेती, भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और शौर्य दीवार पर श्रद्धांजलि अर्पित करके किया गया। धराली जल प्रलय पीड़ितों के स्वास्थ्य लाभ व मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना भी की गई।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र व युवा उद्यमी आनंद, अमित करगेति, दीपक चंद्र और दीपक चंद्र जोशी ने अपने-अपने व्यवसायिक अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर बनने तथा नई शिक्षा नीति का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने ऊर्जावान प्रदर्शन दिया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मोहित कुमार ने ध्वज संहिता 2002 के मुख्य बिंदु बताए। भाषण प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार, प्रवेश कुमार, शाहरुख और सुहेब ने स्वतंत्रता दिवस पर विचार रखे। गीता व ममता के नृत्य और साहिबा, माही, तनुजा की स्वरचित कविताओं ने सभी को प्रभावित किया।