भत्रोंजखान /रानीखेत ::::- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना चलायी जा रही है जिसके अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में 12 दिवसीय रोज़गार विकास कार्यक्रम (Employment Development Programme) का आयोजन 19 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक आयोजित किया जा रहा है। स्वरोज़गार से जुड़ी विभिन्न योजनायें तथा कार्यप्रणाली का व्यावहारिक ज्ञान व ट्रेनिंग विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी।
कार्यक्रम द्वारा विभिन्न स्वरोज़गार के तरीक़े तथा मौजूदा संसाधनों से नये उद्यम (उद्योग) की स्थापना तथा सरकार द्वारा स्थापित करने के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं तथा लाभ उठाने के तरीक़े की ट्रेनिंग दी जाएगी।
वही महाविद्यालय ने सभी छात्र/ छात्राओं से अनुरोध किया है की अधिक से अधिक इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।