भत्रोंजखान/रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय का 11वां वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. पुष्पेश कुमार पांडे के संरक्षण व डॉ.अजय सक्सेना के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम समारोहक डॉ. केतकी तारा कुमैय्या के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.प्रमोद नैनवाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराखंड आंदोलनकारी पूरन करगेती व डॉ.दीप ,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य व सांसद प्रतिनिधि गणेश राम रहें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत कलश यात्रा व पुष्प वर्षा के साथ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोहक डॉ.केतकी तारा द्वारा कॉलेज की वार्षिक आख्या का वाचन किया गया जिसमें कॉलेज के इतिहास के साथ साथ कॉलेज में संचालित अकादमिक एवं विभिन्न गतिविधियों का विस्तारपूर्वक ब्योरा दिया गया। इस दौरान डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा विधायक से कुमाऊनी व गढ़वाली भाषा को 8वी अनुसूची में स्थान देकर उत्तराखंड की परंपरा व भाषा को संरक्षण प्रदान करने के लिए तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं  क्रीड़ा स्थल, नए विषय इतिहास, भूगोल, कंप्यूटर साइंस, ब्यूटी पार्लर कोर्स , योगा, वेलबिंग,कैंटीन इत्यादि की मांग की गई। जिसकी सहर्ष स्वीकृति विधायक द्वारा दी गई।

इस दौरान कार्यक्रम में 5 श्रेणियों में पुरुस्कार वितरित किए गए जिसमें अकादेमिक श्रेणी  में प्रथम दिव्या, द्वितीय अंजली, तृतीय स्थान पर यशोदा आर्या रही। वीरता पुरस्कार   अनिता देवी को समर्पित किया गया। चिरंजीवी पुरस्कार पूनम बिष्ट, रवींद्र कुमार,गीता ,भावना को दिया गया। सांस्कृतिक उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विनीता ,मुन्नी व कविता को मिला। वहीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बालक वर्ग में अंकित कुमार, विकास कोहली , बालिका वर्ग में शीतल अस्वाल रही। विशेष सहयोग में दीपिका,कोमल रही।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ. दीप रेखरी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विधायक डॉ. नैनवाल द्वारा कुमाऊनी में अपना अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया तथा  महाविद्यालय विकास में अपना पूरा समर्थन देने की बात कही। अपने जीवन के संघर्षों को बताते हुए उन्होंने सभी को प्रोत्साहित किया तथा मछली की आंख की तरह लक्ष्य साधने के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक ने कहा कि महाविद्यालय का अपना भवन एक वर्ष के भीतर तैयार किया जाएगा, स्नातकोत्तर, रोजगारपरक डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स । परिवहन समस्याओं के मद्देनजर व्यवस्था,जिला प्लान के अंतर्गत क्रीड़ा स्थल की व्यवस्था, छात्रों के लिए कैंटीन व्यवस्था, नए विषय भूगोल, इतिहास ,कंप्यूटर साइंस इत्यादि को लाने का प्रयास किया जाएगा की घोषणा की है।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में यशोदा,कोमल,नीलाक्षी, दीक्षा ,खुशबू, भावना, दीपा कारगेती,पूजा पंत, तारा , प्रियंका, ज्योति ,निर्मला,तनीषा ,बबिता, दीपा , भावना , भावना बिनवाल,तनुजा,विनीता,रश्मि बिष्ट,दीपिका,  सरिता शर्मा , शीतल,रवीना समेत डॉ.अजय सक्सेना,डॉ.पूनम, डॉ.रविन्द्र, भूपेंद्र सिंह, सुनील ललित ,गिरीश, अरूण,रोहित ,जगदीश समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *