भत्रोजखान/अल्मोड़ा:::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक नशा मुक्ति हस्ताक्षर संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो. पुष्पेश कुमार पांडे के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केतकी तारा कुमैय्या के संयोजन में किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को औपचारिक रूप से नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। संकल्प के तहत सभी ने समाज में नशे के दुष्प्रभावों को समाप्त करने और युवाओं में सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संदेश देने का प्रण लिया।
इस दौरान डॉ.केतकी तारा कुमैय्या ने बताया कि यह अभियान आगामी स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे समाज में नशा मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता और दृढ़ संकल्प उत्पन्न हो सके।
डॉ. कुमैय्या ने सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें और अपने स्तर पर भी नशा मुक्ति का संदेश फैलाएँ।
महाविद्यालय में 15 अगस्त को आजादी के महापर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक और जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय जन सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में मोहित कुमार, सुहेब, गीता, माया, हेमा, माही, दिव्या, निधि, भावना, कविता, रजनी, कृष्णा आर्य, प्रवेश कुमार, सुमित समेत अन्य लोग मौजूद रहें।